राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का प्रतिवर्ष वार्षिक सत्यापन कराया जाता है। उक्त कार्य मैन्युअली होता रहा है, किन्तु भारत सरकार के निर्देशानुसार अब आधार आधारित मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सत्यापन होना है। सत्यापन कार्य नगर निगम के सभागृह में प्रतिदिन किया जा रहा है। हितग्राहियो की सुविधा के लिए शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिन भी दोपहर 2 बजे तक सत्यापन हो रहा है।
सत्यापन के संबंध में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा केन्द्रीय पेशन योजनाओं-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन हेतु इस वर्ष शासन द्वारा मोबाइल एप बेनीफिसरी सत्यापन एप तैयार कराया गया है। उक्त एप एनराईड मोबाइल से किया जा रहा है। सत्यापन के लिए नगर निगम सभागृह में शिविर लगाया गया है, जहां प्रतिदिन हितग्राही अपना सत्यापन करा रहे है।
आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजना में निगम सीमांतर्गत 10 हजार 889 पेंशन हितग्राही हैं। जिनमें से आज दिनांक तक 4750 हितग्राहियों ने सत्यापन कराया है, शेष 6139 हितग्राहियो का सत्यापन किया जाना है। पेंशन हितग्राहियों की सुविधा के लिए अवकाश के दिन शनिवार एवं रविवार को भी सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने पेंशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से अपील की है कि अपना आधार एवं मोबाईल लेकर कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर सत्यापन करा लेें, जिससे पेंशन योजना का लाभ मिलता रहे।


