राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने दी बस्तर टाईगर कर्मा को श्रद्धांजलि
06-Aug-2025 6:15 PM
कांग्रेसियों ने दी बस्तर टाईगर कर्मा को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त।
बस्तर टाइगर व झीरम घाटी के शहीद स्व. महेन्द्र कर्मा की जयंती पर 5 अगस्त को स्थानीय सतनाम भवन नंदई चौक में कांग्रेसजनों द्वारा संगोष्ठी सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व स्व. कर्मा के तैलचित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में 5 अगस्त को स्व. महेन्द्र कर्मा की जयंती पर संगोष्ठी सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने कहा कि महेन्द्र कर्मा बस्तर के टाइगर के नाम से मशहूर थे वे दंतेवाड़ा से विधायक एवं बस्तर से सांसद और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर चुके है।
स्व. कर्मा निर्भीक और अपनी बात कहने वाले नेता थे। प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा निकाली परिवर्तन यात्रा के दौरान 25 मई 2013 को हुए नक्सली घटना में कांग्रेस के जाबाज व दबंग नेता को हमने खोया है, जो दिन-रात बस्तर और छत्तीसगढ़ का समृद्ध व विकासशील बनाने की बात कहता था, जिसे हम कांग्रेसजन कभी भूला नहीं पाएंगे। ऐसे नेता को मैं सादर नमन करता हूं।

 

वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल ने कहा कि बस्तर टाइगर के नाम से प्रसिद्ध स्व. महेन्द्र कर्मा के बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता। स्व. कर्मा  बस्तर और आदिवासियों के विकास और सुरक्षा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। नक्सलियों के आतंक को खत्म करने के लिए सलवा जुडूम अभियान चलाया था।

संगोष्ठी सभा में कमलजीत सिंह पिन्टू, पदम कोठारी, वरिष्ठ कांग्रेसी कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, दिनेश शर्मा, रमेश राठौर, मन्ना यादव, अशोक पंजवानी, डॉ. ऑफताब आलम,  मोहम्मद यहया, सूर्यकांत जैन, शकील रिजवी, मुकेश साहू,  नीरज कन्नौजे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट