राजनांदगांव

विधानसभावार बैठक में प्रभारी मंत्री शर्मा से कार्यकर्ताओं ने की ढेरों शिकायतें
06-Aug-2025 4:03 PM
विधानसभावार बैठक में प्रभारी मंत्री शर्मा से कार्यकर्ताओं ने की ढेरों शिकायतें

खाद संकट, खराब कानून व्यवस्था और अवैध कारोबारों पर नकेल कसने रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अगस्त। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को विधानसभावार पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनकी शिकायतों को सुना। लंबे समय बाद प्रभारी मंत्री के साथ हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने खुलकर प्रशासनिक अव्यवस्था, खराब कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या और नौकरशाहों की मनमानी को लेकर ढ़ेरों शिकायतें की। विकास कार्य के संबंध में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री ने सबकी बात को सुना।

उन्होंने शिकायत करने वाले कार्यकर्ताओं को उनकी मांग का जल्द ही हल ढूंढने का भरोसा दिया। साथ ही प्रभारी मंत्री ने विधानसभावार करोड़ों रुपए के विकास कार्य का प्रस्ताव बनाने के लिए भी हरी झंडी दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत और महामंत्री सौरभ कोठारी की मौजूदगी में प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं के मन की बात को इत्मीनान से सुना।

बैठक में विभागवार समस्याएं भी कार्यकर्ताओं ने गिनाई।  उन्होंने समस्याओं का निराकरण करने के लिए अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की भी बात कही। लगभग 4 घंटे चली बैठक में कार्यकर्ताओं ने हर उस मुद्दे को उठाया। जिसके चलते विपक्षी कांग्रेसी सरकार के खिलाफ क्षेत्रों में लगातार प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं। साफ तौर पर कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री से कहा कि इन मुद्दों का हल नहीं निकालने से सरकार की छवि खराब हो रही है। बताया जा रहा है कि खुज्जी विधानसभा के कार्यकर्ताओं में भी काफी रोष था। कार्यकर्ताओं के अलावा प्रमुख क्षेत्रीय नेताओं ने खाद की किल्लत और महाराष्ट्र से क्षेत्र में हो रही अवैध शराब तस्करी, सट्टा-जुआ को लेकर भी जानकारी दी। थानेदारों के मनमाने रवैये पर भी कार्यकर्ताओं ने लगाम कसने की मांग की। 

 

बताया जा रहा है कि ज्यादातर विधानसभा में पुलिस की नाकामी को लेकर शिकायत की गई है। राजनांदगांव विधानसभा को छोडक़र शेष तीनों विधानसभा खुज्जी, डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री से व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है। इस बीच बैठक में यह  भी तय किया गया है कि मंत्रियों के संग कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। उनकी मौजूदगी में विकास कार्य को लेकर प्रस्ताव भी बनाया जाएगा। स्थानीय सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बातों को काफी गंभीरता से लिया है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक स्तर पर हो रही समस्याओं को दूर कर कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने की बात प्रभारी मंत्री ने कही।


अन्य पोस्ट