राजनांदगांव

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को पदक
05-Aug-2025 6:50 PM
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को पदक

राजनांदगांव, 5 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संपूर्णता अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को कांस्य एवं ताम्र पदक से सम्मानित किया। उन्होंने सोमवार को राजधानी रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले और विकासखंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।  कार्यक्रम में एसडीएम मोहला डॉ. हेमेंद्र भुआर्य, सीईओ प्रियंवदा रामटेके, आरएईओ भुवनलाल चुरेन्द्र, सीएचओ मोनिका मांडवी एवं आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भारती कश्यप को सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट