राजनांदगांव
लो-वोल्टेज और बार-बार बिजली गुल से भारी आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने कहा कि साय सरकार को स्मार्ट मीटर नहीं पुराने ट्रांसफार्मर को बदलकर उच्च क्षमता की ट्रांसफार्मर लगाने चाहिए, ताकि लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विगत कई दिनों से अत्यधिक लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिससे नागरिकों के साथ-साथ छात्रों, बुजुर्गों एवं कामकाजी लोगों को परेशानी हो रही है। विद्युत आपूर्ति में लगातार गिरावट के कारण पंखा, फ्रिज, लाइट जैसे मूलभूत सुविधाएं भी ठीक से नहीं चल पा रही है। समस्या की स्थाई समाधान के लिए उन्होंने सरकार से नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
श्री यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछली सरकार ने बिजली बिल को हाफ किया था, लेकिन सत्ता सरकार में बैठते ही साय सरकार ने बिजली बिल में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। जबकि अन्य प्रदेशों में बिजली बिल को मुफ्त किया गया है। एक तरह से देखा जाए तो गरीबों के जेब में डाका डालने का काम साय सरकार कर रही है। लगातार बदलते मौसम के कारण लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है और ऊपर से लो-वोल्टेज और बार-बार बिजली गुल से आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों में साय सरकार के भारी आक्रोश पनप रही है। श्री यादव ने कहा कि अडानी ग्रुप को लाभ पहुंचाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाकर निम्न, गरीब स्तर, मध्यम वर्ग लोगों के जेब में डाका डालने का कार्य साय सरकार रही है।


