राजनांदगांव
चार सौ यूनिट की छूट को भाजपा सरकार ने किया खत्म
राजनांदगांव, 5 अगस्त। लोगों की बिजली बिल में प्रदेश की भाजपा सरकार ने डबल झटका दिया है। पहले बिजली के दाम में बढ़ोतरी कर दी। वहीं कांग्रेस शासनकाल में दी जाने वाली 400 यूनिट तक की 50 प्रतिशत छूट को खत्म कर इसे प्रतिमाह 100 यूनिट कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू ने कहा कि प्रदेश की सरकार जनविरोधी सरकार है। बिजली बिल में दी जाने वाली छूट को खत्म कर सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता पहले ही बढ़ी हुई महंगाई की बोझ तले दबी है। वहीं अब बिजली बिल में बढ़ोतरी करने के साथ 400 यूनिट तक की छूट को खत्म करना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि एक आम उपभोक्ता 400 यूनिट के भीतर ही बिजली की खपत करता है । ऐसे में इस छूट को खत्म करना जन विरोधी निर्णय है। श्री पिंटू ने कहा कि भूपेश सरकार के समय कांग्रेस शासनकाल में बिजली बिल की दरों में काफी कमी थी और बिजली बिल हाफ योजना से लोगों को काफी राहत मिली थी, लेकिन प्रदेश में सरकार बदलते ही जनता को अतिरिक्त बोझ के तले दबाया जा रहा है ।
श्री पिंटू ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी, बिजली बिल में 400 यूनिट तक 50 प्रतिशत की छूट को खत्म करना, 5 डेसिमल से कम जमीन की रजिस्ट्री पर पाबंदी लगाना भाजपा सरकार की नीति और नियत को बताने काफी है। सरकार के इन फैसलों से आम जनता को आर्थिक समस्या होगी। उन्होंने कहा कि पहले ही बिजली बिल लगभग दोगुना आ रहा है। वहीं अब इस छूट को खत्म करने से लोगों के घरों का बजट बिगड़ जाएगा।


