राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। बियासी के समय खाद नहीं मिलने से किसानों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। पखवाड़ेभर से ग्रामीण सोसायटी में खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सोसायटी मेें उन्हें आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा है। आमाटोला सोसायटी के किसान महीनेभर से खाद के लिए भटक रहे हैं। खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने प्रशासन को 24 घंटे के अंदर खाद मुहैया कराने की चेतावनी दी है अन्यथा कल बुधवार को खाद की मांग को लेकर किसान पूर्व विधायक छन्नी साहू की अगुवाई में ब्लाूक मुख्यालय अं. चौकी के स्टेट हाईवे में चक्काजाम करेंगे।
ब्लॉक के सेक्टर मुख्यालय आमाटोला की सोसायटी में सोमवार सुबह खाद लेने का इंतजार कर रहे किसानों का गुस्सा पूर्व विधायक छन्नी साहू को देखते ही फट पड़ा। दोपहर में जब पूर्व विधायक छन्नी अपने साथियों के साथ किसानों के आग्रह पर आमाटोला सोसायटी पहुंची तो किसानों ने बताया कि उन्हें खाद के लिए पिछले महीनेभर से भटकना पड़ रहा है, यहां उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। साथ ही उन्हें कोई भी खाद नहीं मिल रहा है। खाद के लिए उन्हें एक नहीं तीन-चार बार चक्कर काटना पड़ रहा है। कभी यूरिया देते हैं तो पोटाश नहीं देते, कभी डीएपी देते हैं तो राखड़ खाद नहीं देते। किसानों की माने तो डिमांड के अनुसार सोसायटी में खाद की आपूर्ति नहीं की गई है। जिससे खाद की किल्लत एवं खाद की मांग बनी हुई है। इधर समय पर खाद मुहैया नहीं होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है और शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है।
स्टेट हाईवे में चक्काजाम करेंगे किसान
आमाटोला सोसायटी में यदि बुधवार सुबह तक किसानों को खाद मुहैया नहीं कराई जाती है तो इस क्षेत्र के किसान ब्लाक मुख्यालय में अं. चौकी-राजनांदगांव स्टेट हाईवे में खाद की मांग को लेकर चक्काजाम करेंगे। पूर्व विधायक छन्नी ने किसानों की मांगों का समर्थन करते कहा कि वे किसानों की मांग को लेकर बुधवार को सडक़ पर आएंगी। उन्होंने सरकार को घेरते आरोप लगाया कि गांव, गरीब व किसानों की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली भाजपा सरकार समय में किसानों को खाद भी मुहैया नहीं करा पा रही है। किसान महीनों से खाद के लिए भटक रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों को खाद दिलाने गंभीर नहीं है।
नोडल अधिकारी और प्रबंधक को सुनाई खरी खोटी
खाद नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर को नोडल अधिकारी श्यामलाल ठाकुर एवं समिति प्रबंधक गंगाधर साहू को जमकर खरीखोटी सुनाई। किसान इतने आक्रोश में थे कि यदि पूर्व विधायक छन्नी ने यहां मध्यस्थता नहीं की होती तो अप्रिय घटना भी घट सकती थी। नोडल अधिकारी ठाकुर ने किसानों को समझाईश देते आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सोसायटी में खाद मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी मांग एवं भावनाओं को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा देंगे।


