राजनांदगांव
छछानपाहरी गांव का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। मोहला-मानपुर जिले के ग्राम छछानपाहरी गांव के तालाब में तीन बच्चों के डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चों के शव देर शाम बाहर निकाला गया। बताया गया कि मृत तीनों बच्चों की उम्र करीब 6 से 7 वर्ष की है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को स्कूल की छुट्टी होने की वजह से छछानपाहरी गांव के नव्यांश (6 वर्ष), लक्ष्य साहू (7 वर्ष) और खेमांशू (7 वर्ष) घर के बाहर खेल रहे थे। बच्चों के माता-पिता खेती काम करने खेत गए हुए थे। तीनों बच्चे खेलते हुए गांव के कर्मा मंदिर के पास नया तालाब में नहाने चले गए।
बताया गया कि तीनों बच्चे नहाते हुए गहराई में चले गए। काफी देर तक जब बच्चों के घर नहीं लौटने पर उनके परिजनों खेतों से घर लौटे और बच्चों को घर में ना पाकर बच्चों की तलाश शुरू की। बच्चों की तलाश में कुछ लोग तालाब किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल देखे। इस खबर के बाद गांव के लोग तालाब किनारे एकत्रित हो गए। वहीं बच्चों को आसपास ढूंढने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद देर शाम तीनों बच्चों का शव बाहर निकाला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां तीनों बच्चों को मृत घोषित किया गया। इधर तालाब में बच्चों की डूबने की घटना से गांव में शोक का माहौल है।


