राजनांदगांव

ओमप्रकाश का कल आकाशवाणी रायपुर में प्रसारण
04-Aug-2025 4:07 PM
ओमप्रकाश का कल आकाशवाणी रायपुर में प्रसारण

राजनांदगांव, 4 अगस्त।  साकेत साहित्य परिषद सुरगी राजनांदगांव के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू की छत्तीसगढी वार्ता  ‘आजादी के लड़ई म छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानी मन के योगदान’ का प्रसारण  आकाशवाणी रायपुर केंद्र से समन्वित कार्यक्रम मोर भुईया के अंतर्गत कल 5 अगस्त को सुबह 8 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता प्रोग्राम ऑफिसर महेन्द्र कुमार साहू है। आकाशवाणी में वार्ता प्रसारण हेतु ओमप्रकाश को साहित्य, कला,  संस्कृति, शिक्षक समुदाय, सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों,  मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट