राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से अवैध रूप से शराब और परिवहन में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को भी जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार चिखली चौकी प्रभारी निरीक्षक अरूण नामदेव के नेतृत्व में चौकी क्षेत्र में गुंडा, बदमाश, असामाजिक तत्वों, शराब परिवहन, बिक्री करने वालों के विरूद्ध किए जा रहे कार्रवाई के तारतम्य में 3 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजनांदगांव से चिखली-खैरागढ़ रोड की ओर अपनी मोटर साइकिल में अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब परिवहन कर बिक्री के लिए ले जा रहा है।
सूचना पर मौके पर टीम रवाना कर घटनास्थल ग्राम भेड़ीकला देवांगन भवन के पास पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिया का व्यक्ति आने पर रोककर पूछताछ करने से अभियुक्त द्वारा अपना नाम नोहर नेताम 32 वर्ष निवासी ग्राम भेड़ीकला चिखली का होना बताया। उसके वाहन में मटमैले रंग के थैले एवं उक्त वाहन की डिक्की की तलाशी लेने पर मटमैले थैले एवं वाहन की डिक्की से 22 पाव जम्मू स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब एवं 20 पाव शोले देशी मसाला शराब कीमती 4640 रुपए मिला। अवैध शराब परिवहन करना पाए जाने से मौके पर अभियुक्त के विरुद्ध 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई करते अभियुक्त के कब्जे से अवैध शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


