राजनांदगांव

कार एक्सीडेंट का बनाया बहाना, लाखों की ठगी
04-Aug-2025 3:59 PM
कार एक्सीडेंट का बनाया बहाना, लाखों की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त।
कार एक्सीडेंट का बहाना बताकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र की प्रार्थिया ने 31 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी जयप्रकाश बघेल 30 वर्ष निवासी ढनढन थाना तखतपुर जिला बिलासपुर द्वारा 2 वर्ष पहले फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुआ, जो मोबाइल के माध्यम से एक्सेज किए थे। आरोपी अपना परिचय सिविल इंजीनियर पीडब्ल्यूडी में सरकारी कर्मचारी बताकर प्रार्थिया के घर शादी का रिश्ता लेकर घर आया। रिश्ता की बात तय होने पर आरोपी प्रार्थिया से कार एक्सीडेंट का बहाना बताकर कुल 7 लाख 35 हजार रुपए अपने फोन-पे के माध्यम से धोखाधड़ी किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 379/2025  धारा 318(4) बीएनएस कायम कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट