राजनांदगांव
राजनांदगांव, 4 अगस्त। बहुप्रतीक्षित रायपुर-जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का रविवार को अपरान्ह 12.34 बजे रायपुर से राजनांदगांव पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। रेल कम्युटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र काथरानी ने ट्रेन के पायलट एवीआर मूर्ति, को-पायलट अनिल वर्मा तथा गार्ड एसके मंडल को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इस दौरान अन्य यात्रियों के अलावा नागपुर रेल डिवीजन के सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक अमित कुमार, मुख्य स्टेशन प्रबंधक राजेश बर्मन एवं रेलवे स्टॉफ भी मौजूद था। स्वागत के उपरांत अपरान्ह 12.40 बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। श्री काथरानी ने छत्तीसगढ, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश को जोडऩे वाली 01709/01702 रायपुर-जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी को जिलेवासियों के लिए बेहद उपयोगी रेल सेवा बताया। उन्होंने रेल मंत्री श्री वैष्णव एवं सांसद संतोष पांडे का आभार व्यक्त करते बहुप्रतीक्षित पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस के ठहराव (जिसका ज्ञापन दिया गया है) एवं पीपीपी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन में राजनांदगांव को भी शामिल करने का अनुरोध किया है। इसके पूर्व ट्रेन का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भावनगर (गुजरात) से हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल माध्यम से रायपुर से सुबह 11.32 बजे रवाना किया था।


