राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से राजनांदगांव पहुंचकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। बताया गया कि आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। जिसके विरूद्ध गोंदिया जिले में चोरी एवं नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 जुलाई की रात्रि 10 बजे वह अपने सफेद रंग की एक्टिवा वाहन को अपने घर के सामने खड़ा किया था और घर जाकर खाना खाकर सोया। दूसरे दिन 1 अगस्त की सुबह 7 बजे मंदिर जाने के नाम से उठकर घर से निकला तो देखा जहां पर एक्टिवा खड़ी किया था, वहां पर एक्टिवा नहीं था। आसपास पता किया कोई पता नहीं चला। एक्टिवा वाहन की कीमती लगभग 20 हजार रुपए को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए दोपहिया वाहन एक्टिवा की पतासाजी के लिए घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की बारीकी से अवलोकन पर संदेही शुभम राउत 25 साल निवासी सेल टैक्स कालोनी नाग मंदिर के पास हाल आईटीआई हनुमान मंदिर के पास गोंदिया को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गए मोटर साइकिल एक्टिवा वाहन को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया।
आरोपी का न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। आरोपी शुभम आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। जिसके विरूद्ध गोंदिया (महाराष्ट्र) के कई थानों में चोरी एवं नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं।


