राजनांदगांव

व्यायाम शाला में धूमधाम से मना नागपंचमी पर्व
02-Aug-2025 6:47 PM
व्यायाम शाला में धूमधाम से मना नागपंचमी पर्व

राजनांदगांव, 2 अगस्त। जय भवानी व्यायाम शाला में इस वर्ष भी नागपंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान, मिट्टी का गोदा व उपकरणों, मशीनों, वेटलिफ्टिंग सेट की पूजा-अर्चना व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी ने किया।  
श्री आजमानी ने बताया कि इस अवसर पर व्यायाम शाला के वेटलिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिर खिलाडिय़ों  ने प्रदर्शन किया। वेटलिप्टर खिलाडिय़ों ने वेट उठाकर व बॉडी बिल्डर खिलाड़ी अपने शरीर के मासपेशियों का प्रदर्शन किया। उक्त जानकारी जय भवानी व्यायाम शाला के सह-सचिव अशोक श्रीवास ने दी ।


अन्य पोस्ट