राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। चेम्बर ऑफ कामर्स के तत्वावधान में नई नंबर प्लेट के रजिस्ट्रेशन के तत्वावधान में 412 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। भारी उत्साह को देखते शिविर को एक दिन आगे बढक़र आयोजित किया गया। जिसमें सुबह 1 घंटे में ही 250 लोगों ने रजिस्टे्रशन कराया।
चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष कमलेश बैद ने बताया कि इस शिविर में लोगों की सक्रियता के कारण एवं आयोजन में लगे चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी के कारण लोगों ने विश्वास किया और बढ़-चढक़र शिविर का लाभ प्राप्त किया। शिविर की अपार सफलता के लिए उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स के शिविर प्रभारी अरुण डुलानी एवं हरीश मोटलानी, कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, नरेश बावरिया, राजकुमार बाफना, नवीन अग्रहरि, महेंद्र सुराणा, नेमीचंद वेद, सुनील कोटडिया, रानू जैन, संयम कोटडिया, प्रकाश वाधवानी सहित परिवहन विभाग एवं पूज्य सिंधी पंचायत का आभार व्यक्त किया है।


