राजनांदगांव
सांसद पांडे कल दिखाएंगे हरी झंडी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। नई इंटरसिटी एक्सप्रेस राजनांदगांव सीधे मध्यप्रदेश के न्यायाधानी जबलपुर से जुड़ जाएगा। रेल मंत्रालय ने रायपुर और जबलपुर के बीच एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस संचालित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है।
3 अगस्त को जबलपुर से नई ट्रेन रायपुर के लिए रवाना होगी। वापसी के दौरान राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
नई इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरूआत से राजनांदगांव मध्यप्रदेश के प्रमुख शहर बालाघाट, नैनपुर और जबलपुर से जुड़ेगा। वर्तमान में राजनांदगांव से जबलपुर जाने के लिए दुर्ग अथवा गोंदिया से ट्रेन चढऩा पड़ता था। ट्रेन संचालन की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। जिसमें दोनो दिशा में आवाजाही में राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में 02 मिनट का स्टापेज दिया गया है। राजनंादगांव से बड़ी संख्या में यात्री जबलपुर जाने के लिए बस का इस्तेमाल करते हैं। बस की आवाजाही महंगी और असुविधाजनक होती है। ऐसे में नई ट्रेन से जबलपुर का सफर सुगम हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि सुबह जबलपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस 06.10 बजे रवाना होकर रायपुर दोपहर 01.50 बजे पहुंचेगी। राजनंादगांव में यह ट्रेन दोपहर 11.58 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन लगभग 4 बजे वापसी के दौरान ठहरेगी। इसके बाद जबलपुर रात 10.45 बजे पहुंचेगी।
इंटरसिटी ट्रेन रक्षाबंधन पर बहनों के लिए उपहार
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने नई इंटरसिटी ट्रेन को रक्षाबंधन में बहनों के लिए उपहार बताते कहा कि भारतीय रेल्वे रेल यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
जबलपुर से रायपुर के मध्य नई इंटरसिटी ट्रेन के समय सारिणी जारी की गई है। ज्ञात हो कि 29 मई को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने तीन नए ट्रेन चलाए जाने के घोषणा की थी। जिसमें जबलपुर से रायपुर व्हाया नैनपुर-बालाघाट से गोंदिया-राजनांदगांव-रायपुर भी शामिल था। सांसद संतोष पांडे ने बताया कि वे गत. तीन वर्षों से उक्त मार्ग पर ट्रेन आरंभ कराए जाने हेतु प्रयासरत थे। जिसमें अभी सफलता प्राप्त हुई है। सांसद ने बताया कि अलग-अलग समाज की बेटियां जबलपुर-बालाघाट से राजनांदगांव, दुर्ग व रायपुर में शादी होकर आई है, इन्हीं क्षेत्रों की बेटियां भी शादी होकर जबलपुर-बालाघाट गई है। जिनके आवागमन हेतु सीधे कोई सुविधा नहीं होने के कारण सडक़ मार्ग अथवा दो ट्रेन बदलकर आवागमन करते रहे हैं।
अब सीधे जबलपुर तक ट्रेन पहुंचने से आवागमन में सुविधा होगी व यात्रा सुरक्षित भी हो सकेगी। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रक्षाबंधन के पूर्व उक्त मार्ग में नई ट्रेन आरंभ कर बहनों को उपहार दिया है।
झंडी दिखाकर करें ट्रेन का स्वागत
संासद ने बताया कि 3 अगस्त को जबलपुर से निकले वाली इंटरसिटी ट्रेन को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, तत्पश्चात ट्रेन संसदीय क्षेत्र के डोंगरगढ़ स्टेशन में शाम 05.15 बजे पहुंचेगी व राजनांदगांव स्टेशन मे शाम 05.45 बजे पहुंचेगी। सांसद ने राजनांदगांव व डोंगरगढ़ के नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नए ट्रेन का स्वागत करें।


