राजनांदगांव

सिंधु भवन में 412 नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन
01-Aug-2025 9:42 PM
सिंधु भवन में 412 नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन

पहले दिन शिविर में उमड़े वाहन मालिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 अगस्त। चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से व्यापारियों एवं आम जनता के लिए नए सिस्टम की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए गुरुवार को सिंधु भवन लालबाग में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन का आवेदन कर सुविधा का लाभ लिया।

शिविर का उद्घाटन चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश संरक्षक खूबचंद पारख एवं पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ मार्गदर्शक अर्जुनदास पंजवानी व भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने किया। साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारी आनंद शर्मा मौजूद थे।  शिविर को संबोधित करते श्री पारख ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की दूरगामी सोच के कारण हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सिस्टम  देशभर में लगाए जा रहे हैं।

पूरी व्यवस्था व्यवस्थित होने के बाद एक ओर जहां गाडिय़ों की चोरी में कमी आएगी। साथ ही टोल प्लाजा में अतिरिक्त समय की बचत होगी। उन्होंने पूज्य सिंधी पंचायत के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने यातायात विभाग और चेम्बर ऑफ कामर्स के इस अभियान की प्रशंसा कर लोगों से आह्वान किया कि इस शिविर का लाभ लेकर अपने को अपडेट कर लें। इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी एवं परिवहन प्रभारी आनंद शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

चेम्बर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष कमलेश बैद एवं महामंत्री अरूण डुलानी व हरीश मोटलानी ने कहा कि शासन के नए आदेशों के तहत 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। जिसके तहत गुरुवार को 412 गाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया। सर्वर डाउन होने के कारण 120 लोगों का रजिस्ट्रेशन संभव हो पाया।  कार्यक्रम का संचालन विनोद डड्ढा एवं आभार प्रदर्शन अमर ललवानी ने किया।


अन्य पोस्ट