राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त। मोहल्ले में हो-हुडदंग करने वाले अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। वहीं उन्हें गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इसके अलावा लंबे अरसे से फरार चल रहे 1 स्थाई वारंटी और 1 गिरफ्तारी वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत स्थाई व गिरफ्तारी वारंट की पतासाजी के लिए टीम गठित किया गया था। गठित टीम द्वारा लंबे अरसे से फरार चल रहे स्थाई वारंटी भूषण उईके 23 साल निवासी नंदई अखाड़ा कोठी हनुमान मंदिर के पास एवं गिरफ्तारी वारंटी अलोक यादव 22 साल निवासी नंदई चौक को गिरफ्तार कर यायालय के समक्ष पेश किया गया। साथ ही थाना क्षेत्रांतर्गत परिशांत भंग कर मोहल्ले में हो-हुल्लड़ करने वाले अनावेदक सुनील यादव 32 साल निवासी राजीव नगर एवं सूरज भारद्वाज 25 साल निवासी क्लब चौक राजनांदगांव को गिरफ्तार कर दोनों अनावेदकों के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीनएसएसएस के तहत कार्रवाई कर अनावेदकों को एसडीएम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


