राजनांदगांव

नवागांव से निकली महाकाल की भव्य पालकी यात्रा
01-Aug-2025 4:40 PM
नवागांव से निकली महाकाल  की भव्य पालकी यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 अगस्त। सावन मास में संस्कारधानी में बाबा श्री महाकाल की पालकी यात्रा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ धर्मप्रेमी जनता के सानिध्य में किया जा रहा है।

गुरुवार को स्थानीय बजरंगपुर नवागांव, मोतीपुर, तुलसीपुर एवं लेबर कालोनी क्षेत्र में महाकाल सेना राजनांदगांव द्वारा बाबा श्री महकाल की सावन पालकी यात्रा, भगवान  श्री चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में पूरे भव्यता के साथ निकाली गई। पूर्व में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरने वाली इस सावन पालकी यात्रा का आयोजन भी हर्षोल्लस के साथ किया गया। शिव भक्तों द्वारा बाबा की पालकी यात्रा का विभिन्न मार्गों पर भव्य स्वागत एवं पूजा-अर्चना की गई और प्रभु श्री चंद्रमौलेश्वर ने अपनी पालकी शोभायात्रा में भक्तजनों को आशीर्वाद दिया।

बाबा श्री महाकाल चंद्रमौलेश्वर की दिव्य सवारी नगर भ्रमण के लिए पालकी यात्रा के रूप में दोपहर 01 बजे स्थानीय बजरंगपुर नवागांव स्थित श्याम रेसीडेंसी के समीप शिव मंदिर से प्रारंभ हुई, जहां महापौर मधुसूदन यादव, निगम अध्यक्ष पारस टोपेन्द्र वर्मा, पार्षदगण सावन वर्मा, कमलेश बंधे, मनोहर यादव, संदीप बघेल सहित स्थानीय नेता मनीष जैन, शिव वर्मा, विजय लांजेवार, पवन डागा, राजू डागा आदि पूजा-अर्चना पश्चात बाबा की पालकी यात्रा को प्रारंभ किया।

 

 महापौर ने किया स्वागत

मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत सुभाष क्लब व गणेशपारा में लोगों ने पालकी का स्वागत किया। मोतीपुर के शीतलापारा में महापौर मधुसूदन यादव ने अपनी पत्नी करूणा यादव, पुत्र रिभय एवं शौर्य सहित बाबा की पालकी का विशेष स्वागत किया और पूजा-अर्चना की।

 

 उन्होंने बाबा चंद्रमौलेश्वर की पालकी को शमी वृक्ष, बेल वृक्ष, आंवला वृक्ष की छांव में आसन देकर बाबा को साफे की पगड़ी पहनाकर एवं गुलाब, मखाना  की माला पहनाकर प्रभु को प्रिय श्रृंगार अर्पण किया और फल, मिठाई नैवेद्य प्रसाद का भोग लगाया और जयकारा लगाकर प्रभु की पालकी का स्वागत किया। इस दौरान मदन मन्टू यादव, राजेन्द्र यादव, नीलू यादव, संजय यादव, अजय यादव, राजेन्द्र जैन बन्टू अंकित गढवाल, प्रकाश साहू, चंदन राजपूत, अनिकेत यादव, करण कोसरे, प्रहलाद, लाला यादव, रोहित यादव, प्रशांत रजक, अंकित बधे, ऋषभमल, धरम यादव एवं अन्य उपस्थित रहे।

ममता नगर क्षेत्र में अशोक चौधरी व ऋषिदेव  चौधरी के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा पालकी यात्रा की पूजा-अर्चना की गई। ठाकुर गुलाब सिंह मार्ग में रणविजय प्रताप सिंह, विश्वेन्द्र प्रताप सिंह एवं अन्य के द्वारा बाबा की पालकी का भव्य स्वागत किया गया। लेबर कॉलोनी में पार्षद संतोष पिल्ले, नरेन्द्र यादव, शिव श्रीवास्तव, समीर श्रीवास्तव एवं वार्डवासियों  द्वारा बाबा की पालकी की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात बाबा की पालकी तुलसीपुर संगम चौक स्थित शिव मंदिर प्रागंण मे विश्राम लिया, जहां आलोक ंिबंदल, पारस टोपेन्द्र वर्मा, प्रमोद झंझाड़े सहित वार्डवासियों ने हर्षोल्लास के साथ बाबा की पालकी का भव्य स्वागत किया।


अन्य पोस्ट