राजनांदगांव
राजनांदगांव, 31 जुलाई। भाजपा नेता एवं मिथिलाधाम गणेश मंदिर के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों दुर्ग रेलवे स्टेशन पर धर्मांतरण एवं नारायणपुर के दो युवतियों को मानव तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। दो नन एवं पास्टर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में पूरे बेशर्मी के साथ केरल और ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सांसद उनको छुड़वाने के लिए मुख्यमंत्री से भेंट किया और वामपंथी नेता वृंदा कारांत ने छत्तीसगढ़ में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि मैं बेशर्म नेता वृंदा कारांत से पूछना चाहता हूं कि सीधे-सादे आदिवासियों को बहला-फुसलाकर और लालच देकर ईसाई बनाना क्या यह संवैधानिक कार्य है। इसके अलावा यदि आपकी मंशा अच्छी थी तो उसे आगरा ले जाने की जरूरत क्यों पड़ी। वामपंथी और कांग्रेस हमेशा हिंदू सनातन धर्म का विरोध करते हैं और बिना साक्ष्य के आरएसएस और भाजपा का नाम लेते हैं। अब समय आ गया है कि दुनिया के मानचित्र से समाप्त होने वाले वामपंथी और भारत से समाप्त होने वाले कांग्रेस का हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए। सभी हिंदुओं को अब मैदान में उतरकर कांग्रेस और वामपंथियों के नापाक इरादों को कुचलने के लिए लोहा लेना चाहिए। इसमें कांग्रेस में शामिल हिंदू भाइयों को भी अपने नेताओं को नसीहत देना चाहिए।


