राजनांदगांव

तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने किया बरामद
31-Jul-2025 4:46 PM
तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने किया बरामद

राजनांदगांव, 31 जुलाई। तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के तीन नाबालिग बच्चे घर में बिना किसी को बताए राजनांदगांव घूमने निकलने वालों को पुलिस ने शिकायत के बाद कुछ ही घंटों में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बच्चों को पाकर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। मिली जानकारी के अनुसार तुमड़ीबोड पुलिस चौकी में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 जुलाई को सुबह लगभग 9.30 बजे घर से उसके तीन बच्चे 12 वर्ष, 8 वर्ष एवं 6 वर्ष जो बिना बताए कहीं चले गए हैं। शाम तक बच्चे घर नहीं आने पर प्रार्थी के पिता द्वारा बताने पर बच्चों का पतातलाश आसपास, रिश्तेदार, मंदिर, पुराना घर, स्कूल में बच्चों का पता तलाश किया गया, नहीं मिलने पर तीनों बच्चों को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 350/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।पुलिस चौकी प्रभारी तुमडीबोड दिलीप पटेल के नेतृत्व मेें टीम गठित कर अपहृताओं का पतातलाश किया जा रहा था, जो अपहृता बालक का राजनांदगांव रानीसागर दरगाह के पास अपने चाचा के घर होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस चौकी तुमड़ीबोड की एक टीम अपहृता बच्चों को आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत महज 6 घंटे के भीतर बरामद किया गया, जो  अपने घर से राजनांदगांव घूमने के लिए अपनी मर्जी से बिना किसी को बताए घर से चले जाना बताया। बच्चों के परिजनों द्वारा राजनंादगांव पुलिस का आभार  व्यक्त करते प्रसन्नता व्यक्त की।


अन्य पोस्ट