राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के बजरंगपुर-नवागांव रेल्वे ट्रैक के किनारे एक नाले में शुक्रवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवाया और पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर के समय एक महिला का शव बजरंगपुर नवागांव में रेल्वे ट्रैक के किनारे एक नाला में मिला। चिखली पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मृत महिला की शिनाख्ती बजरंगपुर नवागांव निवासी गायत्री यादव 35 वर्ष के रूप में की। पुलिस ने मामले को जांच में लेकर शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज पेंड्री भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतिका के तीन बच्चे भी हैं। चिखली पुलिस महिला का नाला में शव मिलने की घटना को लेकर जांच कर रही है। वहीं परिजनों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है।