राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। गुम हुए नाबालिग बालिका को लालबाग पुलिस ने इंस्टाग्राम व मोबाइल टॉवर लोकेशन के माध्यम से रायपुर से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 9 जून को लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री 4 जून को दोपहर करीबन 12 बजे घर में किसी को बिना कुछ बताए कहीं चली गई है। जिसका आसपास मोहल्ले व रिश्तेदारों में पतासाजी किया। पता नहीं चलने से थाना लालबाग में गुम इंसान पर अपराध क्रमांक 268/2025 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में आपरेशन मुस्कान के तहत टीम गठित कर नाबालिग बालिका का लगातार पता तलाश किया। नाबालिक बालिका के इंस्टाग्राम से मोबाइल नंबर पता कर टावर लोकेशन को ट्रेक करते रायपुर पहुंचकर नाबालिक बालिका को रायपुर से 23 जुलाई को बरामद किया गया एवं नाबालिक बालिका का दस्तायाब हुआ, जिसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर वैधानिक कार्रवाई की गई।