राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। वार्ड क्र. 23 गुरूगोविंद सिंह वार्ड में पार्षद राजा माखीजा ने वार्डवासी व सिंधी समाज के सहयोग से एक पेड़ मां के नाम के तहत भव्य वृक्षारोपण का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को साकार करते पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जनजागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, महापौर मधुसूदन यादव और भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत शामिल थे। वार्ड के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती पश्चात अतिथियों व वार्डवासियों ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम केवल एक वृक्ष लगाने की पहल नहीं, बल्कि यह मातृत्व के सम्मान और धरती माता के संरक्षण का प्रतीक है। यह कार्य आने वाली पीढिय़ों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और हरे-भरे भविष्य का उपहार देने का संकल्प है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, मंशाराम मोटलानी, अर्जुनदास पंजवानी, आवतराम तेजवानी, गुरमुखदास वाधवा, राजू डागा, रवि सिन्हा, नमिताभ जैन, भागचंद गिडिय़ा, विजय गंगवानी, हरीश मोटलानी, चंदन रुचंदनी, अर्जुन वाधवानी, अमर लालवानी, गोविंद सिंह वाधवानी, प्रहलाद चेतवानी, हरि तेजवानी, संजय तेजवानी, प्रकाश वाधवानी, वासुदेव मोटलानी, बृजलाल वाधवानी, डॉ. करतार सिंह कंजवानी, संजय जगवानी, अर्जुन गंगवानी, राजकुमार डुलानी, दौलत रामचंदानी सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।