राजनांदगांव

अं. चौकी इलाके में तेन्दुआ ने किया मवेशियों का शिकार
22-Jul-2025 5:10 PM
अं. चौकी इलाके में तेन्दुआ ने किया मवेशियों का शिकार

 अंबागढ़ चौकी इलाके में पिछले सप्ताहभर से एक हिंसक वन्य प्राणी तेन्दुआ ने डर का माहौल खड़ा कर दिया है। अं. चौकी शहर के इर्द-गिर्द तेन्दुआ को दो शावकों के साथ देखे जाने से डर बना हुआ है। तेन्दुआ की मौजूदगी को लेकर वन विभाग को फुटप्रिंट भी मिले हैं। वन विभाग ने तेन्दुआ की उपस्थिति को सही ठहराया है। इधर तेन्दुआ ने पिछले दिनों एक मवेशी को अपना शिकार बनाया है। वन विभाग ने मवेशी को बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि मेरेगांव वार्ड में बछड़े के शिकार के बाद तेन्दुआ को छछानपाहरी क्षेत्र में देखा गया है। वन अमले की अलग-अलग टीम तेन्दुआ को सुरक्षित करने तथा शहर के बाशिंदों को अलर्ट करने के लिए अलग-अलग स्तर पर काम कर रही है। तेन्दुआ की उपस्थिति से खतरा बना हुआ है। शावकों के साथ घूम रही मादा तेन्दुआ आमतौर पर काफी आक्रामक रहती है। जरा भी खतरा होने पर वह किसी पर भी हमला कर सकती है। वन विभाग की टीम ने अंबागढ़ चौकी शहर से लेकर आसपास के गांवों में मुनादी भी कराई है।


अन्य पोस्ट