राजनांदगांव

बंसोड़ ने दी भजनों की प्रस्तुति
राजनांदगांव, 22 जुलाई। शंकरपुर वार्ड नं. 9 में सावन माह के 17 जुलाई को श्री सांई बाबा की मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान सांई बाबा की पूजा-अर्चना कर जल अभिषेक किया गया। बाबा को भोग लगाने के पश्चात् प्रसादी में फल, हलवा, खीर-पुरी, सब्जी वितरण किया गया।
संध्या 7 बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायक सुनील बंसोड़ ने सांई भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें सांई बाबा के महिमा का बखान किया गया। इसके आलावा सुनील बंसोड़ ने गणेशजी एवं मातारानी का स्मरण कर उक्त कार्यक्रम में भोलेनाथ जी पर जप हर-हर भोला, श्रीराम जी पर राम नाम के जोत ला जला, हनुमान जी पर बजरंग बली छाये गली भक्त हैं। महान भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। अन्य कलाकार आर्गन में पुखराज सिन्हा, तबला भूपेंद्र सेन, ढोलक दिनेश साहू, पैड में हरीश यादव ने संगत दी। कोरस में चुन्नीलाल साहू, रोशन शेंडे, राजेंद्र रामटेके शामिल थे। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस ने भजनों का भरपूर आनंद उठाया।
उक्त आयोजन में अशोक कोर्राम, गुरुदत्त वर्मा, कौशल देवांगन, रेखालाल वर्मा, गणेश श्रीवास्तव, गोविन्द गजभीये, बिट्टू विक्की वैष्णव, गंगाराम, राजू राजा देवांगन, हेमंत सिन्हा, प्रहलाद सिन्हा, रजनीश, चेतन वर्मा, गुरूजी राजेश साहू, पारस साहू, रोहित साहू, नंदकुमार देवांगन, देवेश सिन्हा, डॉ. पन्नालाल सिन्हा, त्रिलोकी साहू एवं अन्यजनो का विशेष सहयोग रहा।