राजनांदगांव

सौंदर्य प्रसाधन विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण
22-Jul-2025 4:48 PM
सौंदर्य प्रसाधन विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई।
 नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ. नेतराम नवरतन के मार्गदर्शन में नकली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के क्रय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के परिपालन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित 9 सौंदर्य प्रसाधन विक्रय प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता जांच हेतु सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के नमूने भी लिए गए। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जांच टीम में सहायक औषधि नियंत्रक हिरेन मनुभाई पटेल, औषधि निरीक्षक प्रवीण कुमार चौबे शामिल थे।


अन्य पोस्ट