राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। यादव समाज राजनांदगांव द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समाज के संरक्षक एवं महापौर मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर उक्त निर्णय लिया।
आयोजन के प्रथम दिवस 15 अगस्त को समाज के युवक-युवतियों एवं महिलाओं द्वारा बाइक रैली के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें देशभक्ति के साथ धर्म का संदेश दिया जाएगा। रैली दोपहर 3 बजे स्टेट हाईस्कूल मैदान से प्रारंभ होगी और शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस स्टेट हाईस्कूल मैदान पहुंचेगी। द्वितीय दिवस 16 अगस्त को सुबह 9 बजे महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के सामने स्थित साहड़ा देव मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी।
तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से स्टेट हाईस्कूल मैदान से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें पालकी, भजन मंडली, बाजे -गाजे और राउत नृत्य आदि के साथ विभिन्न मोहल्ले से युवकों द्वारा श्री कृष्ण लीलाओं पर आधारित चलित झंकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न वार्डों में बैठक लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। आयोजन के तृतीय दिवस 17 अगस्त को गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यादव समाज झेरिया, कोसरिया, ठेठवार सभी इकाई के युवक-युवती, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल होंगे।
महापौर मधुसूदन यादव के निवास में आयोजित बैठक में समाज के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गेश यादव, दुर्गा यादव, राधे यादव, विनोद यादव, गरीबाराम यादव, कार्तिक यादव, सुदेश यादव, महेश यादव, हरीश यादव, उपेंद्र यादव, शीलू यादव, पूनाराम यादव, अमन यादव, राजेश यादव, रितेश यादव, प्रेमशंकर यादव, नीतेश यादव, चेतन यादव, मुरली यादव आदि उपस्थित थे