राजनांदगांव

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, नि:शुल्क कोचिंग
22-Jul-2025 4:27 PM
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, नि:शुल्क कोचिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशन में आईआईटी-जेईई एवं नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शनिवार एवं रविवार को नि:शुल्क कोचिंग एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए कक्षाओं का संचालन हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में  अलग-अलग किया जा रहा है। अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव तथा हिन्दी माध्यम की कक्षाएं डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में संचालित हो रही है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में 15 अगस्त से नि:शुल्क कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। नि:शुल्क कोचिंग में सर्वेश्वर दास स्कूल, बक्शी स्कूल, ग्राम भर्रेगांव, ग्राम सुकुलदैहान सहित विभिन्न ग्रामीण स्कूलों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उत्साह के साथ शामिल हो रहे है। विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है।


अन्य पोस्ट