राजनांदगांव

चैतन्य की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने किया नेशनल हाईवे जाम
22-Jul-2025 4:04 PM
चैतन्य की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने किया नेशनल हाईवे जाम

 ईडी का राजनीतिक उपयोग करने का भाजपा पर लगाया आरोप, केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे कांग्रेसी


 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुला
ई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल को ईडी द्वारा गिरफ्तार करने से भडक़े कांग्रेसियों ने मंगलवार को आर्थिक नाकेबंदी के तहत नेशनल हाईवे में घंटों चक्काजाम किया। शहर के बाहर पार्रीनाले चौराहे में कांग्रेसियों ने सडक़ में उतरकर जहां केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसी ईडी का ‘राजनीतिक हथियार’ की तरह इस्तेमाल करने पर जमकर नारेबाजी की।

वहीं केंद्र की मोदी और राज्य की विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ भी कांग्रेसियों ने आवाज बुलंद की। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि देश की संवैधानिक एजेंसियों को विपक्षी नेताओं में डर पैदा करने की नीयत से बेबुनियाद आरोप लगाकर जेल में ठूसा जा रहा है। पूर्व सीएम के पुत्र की गिरफ्तारी से कांग्रेस ने राजनीतिक स्तर पर सडक़ में लड़ाई लडऩे का ऐलान किया है। इसी कड़ी में आज  आर्थिक नाकेबंदी करते हुए नेशनल हाईवे को जाम किया गया।
चक्काजाम के दौरान कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर जमकर ईडी और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चक्काजाम से नेशनल हाईवे में दोनों तरफ की गाडिय़ों की आवाजाही अवरूद्ध हो गई। हालांकि चक्काजाम में एम्बुलेंस और स्कूली वाहनों की आवाजाही को मुक्त रखा गया था।

चक्काजाम के दौरान पुलिस जवान भी मौके पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गत् दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में ईडी ने छापेमारी कार्रवाई करते पूर्व सीएम बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल को रिमांड पर लिया। इसके बाद प्रदेशभर में ईडी का कांग्रेस ने पुतला भी जलाया और इस मामले को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की जा रही है। वहीं इस चक्काजाम को लेकर कांग्रेस ने पूर्व में बैठक लेकर चक्काजाम की रणनीति भी बनाई थी।
चक्काजाम प्रदर्शन में विधायकद्वय इंद्रशाह मंडावी,  भोलाराम साहू, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, मेहुल मारू, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, कांति बंजारे, अमित चंद्रवंशी, झम्मन देवांगन, शकील रिजवी, आफताब अहमद, नीरज कन्नौजे, माया शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।


अन्य पोस्ट