राजनांदगांव

अभिकर्ताओं ने समस्याओं के निराकरण के लिए सांसद को सौंपा मांग पत्र
21-Jul-2025 9:48 PM
अभिकर्ताओं ने समस्याओं के निराकरण के लिए सांसद को सौंपा मांग पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत जिला शाखा राजनांदगांव द्वारा राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण के संबंध में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को उनके कार्यालय में समक्ष भेंट कर मांग पत्र सौंपा गया।
यह मांग पत्र राष्ट्रीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अल्प बचत अभिकर्ताओं के समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा गया, जिस पर  सांसद संतोष पांडे द्वारा संवेदनशीलता से विचार करते आश्वस्त किया गया कि प्रस्तुत मांग पत्र समुचित कार्रवाई के लिए भारत शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।  इस मांग पत्र को प्रस्तुत करने हेतु संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जमुनादेवी साहू, जिला उपाध्यक्ष किरण पवार तथा पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई के संयुक्त नेतृत्व में राजनांदगांव जिले के अभिकर्ता साथीगण क्रमश: नरेश यादव, धनीराम मटाले, कृष्ण देवांगन, योगेश गहरवार, आशीष सूरे, सुरेंद्र शुक्ला, राजू खान, सुरेश सोनी, रामकुमार देवांगन, श्री चौहान एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे ।
मांग पत्र में मुख्य रूप से अभिकर्ताओं द्वारा अल्प बचत योजनाओं में 1 दिसंबर 2011 के पश्चात वित्त मंत्रालय द्वारा कमीशन में कटौती एवं कुछ योजनाओं में कमीशन समाप्त किए जाने के संबंध में, प्रत्येक 3 वर्ष में एजेंसी के नवीनीकरण हेतु पुलिस से चरित्र सत्यापन की अनिवार्यता के संबंध में, एजेंसी नियमावली में डिजिटल लेनदेन की व्यवस्था लागू करने के संबंध में एवं केंद्र सरकार के माध्यम से एक नई कमेटी के गठन एवं एजेंसी नियमावली के समीक्षा के संबंध में अपनी मांगों को रखते सांसद के माध्यम से समुचित निराकरण हेतु अनुरोध किया है ।


अन्य पोस्ट