राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। युगांतर पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं (कॉमर्स एवं साइंस) के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कॅरियर काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें गूगल क्लाउड, यूएसए के साफ्टवेयर इंजीनियर अमित झा ने मार्गदर्शन किया।
इस सत्र में अमित झा ने विद्यार्थियों को जीवन में सही निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने मेहनत के बल पर एक सफल कॅरियर निर्माण की दिशा में आगे बढऩे उपयोगी जानकारी दी। उनके प्रभावी शब्दों ने विद्यार्थियों को अपने सपनों को स्पष्ट रूप से देखने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों में दृढ़ निश्चय लेने के गुण का विकास हो और वे अपने लक्ष्य को आगे बढ़े, इस दिशा में अमित ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
यही नहीं यह सत्र विद्यार्थियों के लिए न केवल सूचनात्मक रहा, बल्कि उनके कॅरियर निर्माण के लिए बेहद हितकारी भी सिद्ध हुआ। अमित ने इंटरऐक्टिव शैली में विद्यार्थियों के पूछे गए सवालों के धैर्यपूर्वक उत्तर दिए। जिससे उनके संदेह दूर हुए और उनका आत्मविश्वास बढ़ा। उन्होंने बताया कि भाषा ही सफलता की कुंजी है। प्रभावशाली वाक शैली विशेषकर अंग्रेजी भाषा में दक्षता, आज के वैश्विक युग में अवसरों के द्वार खोलती है।
सफलता किसी एक विषय या क्षेत्र तक सीमित नहीं होती। बदलते समय और समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप विद्यार्थी अपने रूचि और क्षमताओं के आधार पर कॅरियर का चयन या परिवर्तन कर सकते हैं। यह कॅरियर काउंसलिंग सत्र विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय रहा। जिसने उनके मन में सपनों को साकार करने का आत्मविश्वास जगाया। विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंध समिति ने इस आयोजन की सफलता पर हर्ष प्रकट किया है।