राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। वन एवं पर्यावरण जलवा परिवर्तन सवंर्धन परिषद इकाई की राष्ट्रीय बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम मंथन 2025 की बैठक हरियाणा टूरिज्म के फरीदाबाद सूरजकुंड में संपन्न हुई। बैठक में 22 राज्यों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने हिस्सा लिया।
बैठक में पर्यावरण संरक्षण, वन विस्तार और जलवायु परिवर्तन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ से चेयरमैन पुनीत कुमार और वाईस चेयरमैन नीलेश श्रीवास्तव भी शामिल हुए। बैठक में परिषद के केन्द्रीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ-साथ केंद्रीय एडमिनिस्ट्रटीव टीम भी उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल द्विवेदी ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विक्रम शर्मा सेंट्रल डायरेक्टर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण में परिषद की कार्यप्रणाली, राज्य स्तर पर संचालन की रणनीति एवं संगठनात्मक दक्षता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।