राजनांदगांव

प्री-डी-एल-एड 2025 प्रवेश परीक्षा का आयोजन
20-Jul-2025 3:58 PM
प्री-डी-एल-एड 2025 प्रवेश परीक्षा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जुलाई। पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा रविवार को प्री-डी-एल-एड 2025 प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। स्थानीय दिग्विजय कॉलेज में इस परीक्षा में शामिल होने 1084 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई, लेकिन 976 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 108 परीक्षार्थी परीक्षा में शािमल नहीं हुए। परीक्षा में जिले के अलग-अलग इलाकों से परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

 उक्त परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा दिलाकर बाहर निकलने वाले अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरों में खुशी  की झलक दिखाई दी।


अन्य पोस्ट