राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। धार्मिक आस्था को नाम पर लोगों के घर पाठ करने वाले एक तथाकथित साहेब द्वारा एक नाबालिग युवती का शारीरिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को खैरागढ़ जिले में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम करमतरा में रहने वाला पुनीत दास साहू जिसको गांव में सभी साहेब कहकर बुलाते हैं और जो पाठ करने का काम करता है, के द्वारा उसकी अबोध नाबालिक बहन के साथ कई साल से शारीरिक शोषण करते आ रहा है।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 362/25, धारा 64, 64(2)(एम), 65(2) भा.न्या.सं. 4, 6 पॉक्सो अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान केसीजी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते आरोपी पुनित दास साहू उर्फ साहेब 54 साल निवासी ग्राम करमतरा को प्रथम सूचना दर्ज करने के महज चार घंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।