राजनांदगांव

तीन आरोपी पकड़ाए, एक नाबालिग भी शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई । रात के समय मोबाइल दुकान का रोशनदान तोडक़र मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपियों के पास से मोहला-मानपुर जिले की पुलिस ने 80 हजार के 9 नग मोबाइल को बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर जिले के गुंडरदेही निवासी प्रार्थी रितराम साहू ने 17 जुलाई को अं. चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके ग्राम गुंडरदेही बिजली आफिस के बाजू में साहू मोबाइल रिपेयरिंग एवं मोबाइल दुकान है। जिसमें 16 जुलाई को रात्रि अज्ञात चोर द्वारा दुकान के पीछे तरफ के रोशनदान को तोडक़र दुकान में रखे 9 नग मोबाइल कीमती 80 हजार रुपए को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अं. चौकी थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करते अज्ञात चोर की पतासाजी किया गया।
संदेही लोकेश यादव 23 साल निवासी ग्राम बांधाबाजार, बिसम्बर मंडावी 21 वर्ष निवासी ग्राम थैलीटोला एवं नाबालिग बालक से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। तीनों आरोपी से कुल 9 नग मोबाइल फोन कीमती 80 हजार रुपए को बरामद किया गया। दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय अं. चौकी एवं नाबालिक बालक को बाल न्यायालय भेजा गया है।