राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। मादक पदार्थ गांजा का परिवहन व बेचने वाले के खिलाफ लालबाग पुलिस और सायबर पुलिस की संयुक्त टीम ने धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपिया महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। आरोपिया के कब्जे से पुलिस ने 6.34 किग्रा मादक पदार्थ व मोबाइल को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में अवैध रूप से मादक पदार्थ, शराब खरीदी एवं बिक्री करने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। 18 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिला कि एक महिला फरहद चौक में लाल कलर की साड़ी व एक काला आसमानी कलर बैग रखी हुई है। जिसमें गांजा रखकर परिवहन कर बेचने की फिराक में खड़ी है कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्रवाई कर मुखबिर के बताए अनुसार पराता हाउस के पास खड़ी महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
मुखबिर के बताए अनुसार पिटठू बैग काले आसमानी रंग का अमेरिकन टूरिस्टर लिखा हुआ, में संदेही के कब्जे से 03 पैकेट भूरा सेलोटेप से बंद पदार्थ मिला, जिसे चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा के रूप पहचान किया। पहचान पश्चात उक्त मादक पदार्थ का तौल करने पर कुल वजन 6.341 किग्रा पाया। आरोपिया के पास से बरामद गांजा कीमती 63140 रुपए एवं पुरानी इस्तमाली मोबाइल कीमती 10 हजार गवाहों के समक्ष आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरूद्ध किया गया एवं आगे भी उक्त प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ खरीदी, बिक्री एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।