राजनांदगांव

सांसद ने अटल परिसर का लोकार्पण व प्रतिमा का किया अनावरण
17-Jul-2025 5:26 PM
सांसद ने अटल परिसर का लोकार्पण व प्रतिमा का किया अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई।
सांसद संतोष पांडे बुधवार को लाल बहादुर नगर में शाला प्रवेश उत्सव स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
श्री पांडे ने कहा कि गुणवान और चरित्रवान बच्चे देश और समाज के लिए रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। नैतिक शिक्षा से ही मानव के व्यवहार में निखार आता है। आज के बच्चे कल का भावी समाज है। अगर कल के भावी समाज को अच्छा देखना चाहते हो तो वर्तमान की युवाओं को नैतिक सद्गुणों की शिक्षा की आधार से चरित्रवान बनाएं, तब समाज बेहतर बन सकता है।
गुणवान व चरित्रवान बच्चे देश की सच्ची संपत्ति है। इस अवसर पर नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की भव्य प्रतिमा का अनावरण सांसद पांडे ने किया।
इस अवसर पर दिनेश गांधी, किरण साहू, खेदूराम साहू, देवेंद्र साहू, अनीता मंडावी, प्रशांत कोडापे, मनोज कांडे, गिरवर साहू, नोबल साहू, वेदराम ताम्रकार, शत्रुहन वर्मा, अशोक शर्मा, नीरज यादव, रामधीन देवांगन, छबीधर साहू, देवेंद्र यादव, गन्नूराम साहू, जाफर अली, रमेश यदु, शैलेश पांडे, केआर चंद्रवंशी समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट