राजनांदगांव

ब्लॉक संगठन प्रभारी रमेश के नेतृत्व में घेरा बिजली दफ्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई। घरेलू बिजली की कीमत बढऩे के खिलाफ कांग्रेस ने समूचे जिले में सिलसिलेवार धरना प्रदर्शन शुरू कर भाजपा सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में डोंगरगांव में गुरुवार को बिजली न्याय आंदोलन के तहत कांग्रेस ने बिजली दफ्तर का न सिर्फ घेराव किया, बल्कि धरना प्रदर्शन कर राज्य की भाजपा सरकार से इस आशय के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। साथ ही कांग्रेसियों ने ज्ञापन भी सौंपा।
गुरुवार को बिजली न्याय आंदोलन के तहत कांग्रेसियों डोंगरगांव में जनविरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कार्यपालन अभियंता बिजली विभाग डोंगरगांव को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने मांगों को लेकर कहा कि घरेलू, व्यवसायिक एवं कृषि उपभोक्ताओं की बिजली दरों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने, किसानों को पूर्ववत रियायती दरों पर कृषि विद्युत सेवा उपलब्ध कराने, बिजली बिलों में अनियमितता, ओवरबिलिंग और विभागीय भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती पर शीघ्र नियंत्रण सुनिश्चित करने, ब्लॉक स्तर पर स्थायी बिजली हेल्प डेस्क स्थापित करना शामिल है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगांव ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से चरणबद्ध एवं उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री एवं डोंगरगांव ब्लॉक प्रभारी रमेश खंडेलवाल, प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष गणेश साहू, शहर प्रभारी अखिलेश नखत, पूर्व जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुयश नाहटा, पार्षद सद्दाम खत्री, प्रियंक जैन, पूर्व न.प. अध्यक्ष संध्या साहू, मदन साहू, महेंद्र वैष्णव, रोशन यदु, विरेंद्र बोरकर , श्रुति शुक्ला, वैशाली बोरकर, संजय संचेती, नरेंद्र साहू, रितेश राजपूत, लीलेश पटेल, कमलेश साहू, मंगलू राम, जीवन देवदास, कुंभ जोशी, अमित ठाकुर, पुस्पेंद्र नेताम, संदीप रत्नाकर, इंदु साहू, पुरुषोत्तम साहू, मुरली निषाद, महेंद्र भोसले, भुआल साहू, किरिट साहू, किशोर बनाफर, गौतम वर्मा, लेखूराम देवांगन, रामकुमार वैष्णव, राकेश साहू, धनेश केवट, सुंदर साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।