राजनांदगांव

मुदलियार ने प्रशासन को किया आगाह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई। ग्राम फुलझर स्थित न्यू लुक बायो फ्यूल्स कंपनी पर सिंचाई जलाशयों तक अवैध पाईप लाइन बिछाने और जनप्रतिनिधियों को रिश्वत देने के गंभीर आरोपों को लेकर अब विरोध तेज हो गया है। बुधवार को इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार सोमनी क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिनिधि मंडल के साथ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से मिले और त्वरित कार्रवाई की मांग की।
श्री मुदलियार ने कहा कि कंपनी के अनैतिक गतिविधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते प्रशासन की कार्रवाई शिथिल नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वायरल ऑडियो में भाजपा नेत्री और कंपनी प्रबंधन के बीच हुई कथित बातचीत के बावजूद अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, जो जांच की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है। अब तक इस मामले की जांच रिपोर्ट का भी कोई अता-पता नहीं है। पूर्व अध्यक्ष ने यह भी मांग की कि कंपनी के सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर तत्काल जब्त किए जाएं, ताकि सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि इंदावानी जलाशय में पाईप लाइन लगाए जाने को लेकर जल संसाधन विभाग ने हाल ही में कार्रवाई करते हुए पाईप हटाया है, जो यह प्रमाणित करता है कि कंपनी द्वारा की जा रही गतिविधियां अवैध है। इसके बावजूद प्रशासन कई किमी लंबी पाईप लाइन को हटाने में टालमटोल कर रहा है।
चुप्पी भी संदेह को करती है मजबूत
श्री मुदलियार ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में संचालित इस कंपनी को भाजपा के स्थानीय नेताओं का मौन समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष पर रिश्वत लेने के आरोप सामने आने के बावजूद पार्टी नेतृत्व ने अब तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिलाध्यक्ष की चुप्पी भी संदेह को मजबूत करती है।
सिलसिलेवार होगा आंदोलन
मुलाकात के दौरान एसपी मोहित गर्ग ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि 15 दिनों के भीतर मामले की जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी। श्री मुदलियार ने स्पष्ट किया कि यदि तय समय-सीमा के भीतर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है, तो ग्रामीणों के साथ सिलसिलेवार आंदोलन किया जाएगा। इसमें विभागीय कार्यालयों का घेराव और सोमनी थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन शामिल होगा। इस दौरान सोमनी क्षेत्र के देवलाल साहू, मदन साहू, सोमनाथ निषाद, कल्याण देशमुख, रमाकांत बंजारे, तुकाराम साहू, मनोज साहू, लोमत साहू, महेश साहू, दुर्गा साहू, राकेश चंद्राकर सहित अन्य मौजूद थे।