राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई। डोंगरगढ़ शहर में शांतिभंग होने के अंदेशा पर 2 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम हेतु एवं शहर में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने अपनी टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। इसी अभियान के तहत 15 जुलाई को थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वाले 02 व्यक्ति के विरूद्ध संज्ञेय अपराध घटित होने की अंदेशा पर धारा- 170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया। प्रतिबंधित किए गए अनावेदकों में नवीन शेंडे 25 साल निवासी वार्ड नं. 09 संजय नगर डोंगरगढ़ एवं खेमचंद पाटिला 39 साल निवासी ग्राम मुसराखुर्द डोंगरगढ़ शामिल है।