राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई। अवैध रूप से पशु परिवहन करने वाले चार आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से तीन नग गौवंश और परिवहन में प्रयुक्त टाटा एस वाहन सहित कीमती 2 लाख 5 हजार रुपए को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लक्की सिंह राजपूत ने 13 जुलाई को सूचना दिया कि ग्राम बेंद्रीडीह शीतला मंदिर के पास एक टाटा एस वाहन में गौवंश को निर्दयतापूर्वक अवैध रूप से परिवहन करते सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते ग्रामीणों के साथ मिलकर घेराबंदी कर उक्त वाहन को रूकवाया गया। मौके पर 03 नग गौवंश को बरामद किया गया। गौवंश तस्करी करने वाले तीन आरोपी ईश्वर दास बंजारे 25 साल, मंजीत बंजारे 25 साल, भुनेश्वर कोसरे 19 साल सभी निवासी सूतिया थाना खैरागढ़ एवं खेदूराम मारकंडे फत्तूराम 45 साल निवासी चांदगढ़ी थाना खैरागढ़ को हिरासत में लिया गया एवं इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टाटा एस वाहन व 03 नग मवेशी बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा गौवंश परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताए। आरोपियों के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को 13 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जाएगा।