राजनांदगांव

बैगा कबाड़ी से लोहे का सामान जब्त
17-Jul-2025 4:16 PM
बैगा कबाड़ी से लोहे का सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई।
कबाड़ी दुकानों में पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दिया। जांच अभियान के तहत चौकी चिखली पुलिस ने चिखली-खैरागढ़ रोड स्थित बैगा कबाड़ी दुकान से लोहे का गेट, पाईप व अन्य लोहे का सामान कुल वजनी 415 किलोग्राम को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को चिखली-खैरागढ़ रोड़ में स्थित बैगा कबाड़ी दुकान में पुलिस ने दबिश दी। जिसका रजिस्ट्रेशन अभियुक्त शेख शहबाज खान 27 साल साकिन स्टेशनपारा वार्ड नं. 12 चौकी चिखली के नाम पर पाया गया।
उक्त अभियुक्त को संदिग्ध लोहे के सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने से मौके पर एक नग लोहे का गेट वजनी 31.520 किलोग्राम, एक नग लोहे का गोल गेट वजनी 31.630 किलोग्राम, एक नग लोहे का गेट वजनी 29.00 किलोग्राम, एक नग मारूती वेन गेट वजनी 17.350 किलोग्राम, एक नग पेट्रोल टंकी वजनी 1.5 किलोग्राम, चार नग लोहे का गोल पाईप लं. 20 फीट चारों कुल वजनी 280 किलोग्राम, एक नग लोहे का एंगल वजनी 24 किग्रा लं. 20 फीट उक्त सामग्री कुल वजनी 415 किग्रा को जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध 35(3),(6) बीएनएसएस एवं धारा 303(2) बीएनएस की कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट