राजनांदगांव
.jpg)
पूर्व में 2 आरोपियों को पुलिस ने भेजा था जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई। तीन अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाईयां नाईट्रो-10 के थोक विक्रेता एवं सप्लायर को सिटी कोतवाली व सायबर सेल पुलिस की संयुक्त टीम ने धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपियों द्वारा दीगर राज्य ओडि़शा से नशीली दवाईयां नाईट्रो-10 को राजनांदगांव में खपाया जा रहा था। दो दिन पूर्व इसी मामले में दो आरोपियों को 14 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आराोपियों के कब्जे से नशीली गोलियां 14 पैकेट नाईट्रो-10 टेबलेट कुल 1400 नग कीमती 10920 रुपए, 3 नग टच स्क्रीन मोबाइल एवं नगदी रकम 4860 रुपए जब्त किया गया।
मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह एवं निरीक्षक विनय पम्मार प्रभारी सायबर सेल राजनांदगांव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध गांजा, शराब नशीली दवाईयां टेबलेट की बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 13 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा घटनास्थल रेल्वे स्टेशन आटो स्टैंड राजनांदगांव में थाना कोतवाली एवं सायबर सेल राजनांदगांव के गठित संयुक्त टीम द्वारा नील गिडलानी 23 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी लालबाग को घेराबंदी कर पकड़ा गया था। जिसके कब्जे से 20 पत्ता कुल 199 नाईट्रो-10 टेबलेट नशीली गोलियां कीमती 1560 रुपए जब्त किया गया। आरोपी से पूछताछ पर रविकांत सिंह राजपूत 37 वर्ष निवासी न्यू चंद्रा कॉलोनी से उक्त टेबलेट को खरीदना स्वीकार करने पर अप.क. 358/25 धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी नील गिडलानी एवं रविकांत सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। आरोपियों से पूछताछ पर कांटाभांजी ओडि़शा से थोक में खरीदकर राजनांदगांव लाकर बेचना बताया।
पुलिस टीम को दीगर राज्य ओडि़शा भेजकर नशीली दवाईयां के थोक विक्रेता एवं सप्लायर विष्णु हाथी 29 वर्ष निवासी वार्ड नं. 06 कांटाभांजी जिला बलांगीर ओडि़शा, पूर्णचंद मेहर 29 वर्ष निवासी भालूगुंडा जिला बालांगीर ओडि़शा एवं राहुल तांडी 30 वर्ष निवासी राजा खरियार छिलियापारा जिला नुआपाड़ा ओडि़शा को घेराबंदी कर पकडक़र राजनांदगांव लाया गया। पूछताछ पर 14 पैकेट नाईट्रो-10 टेबलेट नशीली गोलियां बिकी हेतु रखना बताया। जिनके कब्जे से 14 पैकेट नाईट्रो-10 टेबलेट नशीली गोलियां कुल 1400 नग टेबलेट कीमती 10920 रुपए, 3 नग टच स्क्रीन मोबाईल तथा नगदी रकम 4860 रुपए जब्त किया गया। 14 पैकेट नाईट्रो-10 टेबलेट नशीली गोलियां रखने के संबंध में कोई वैध कागजात लाईसेंस नहीं होना बताया। आरोपियों के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से 16 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।