राजनांदगांव

राजनांदगांव, 17 जुलाई। चिखली चौकी क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाश के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। वहीं एक बाइक में चार लोग घूमने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई की संख्या चौकी क्षेत्र में अड्डेबाजी करने वाले नशेड़ी व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करने चौकी चिखली पेट्रोलिंग पार्टी, लालबाग पेट्रोलिंग पार्टी एवं लाइन से प्राप्त बल के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग करते वक्त असामाजिक तत्व मिले। जिसमें नाबालिकों को समझाईश देकर उनके घर वालों के सुपुर्द कर आवश्यक कार्रवाई किया गया। साथ ही एक बाइक में चार लोग घूमने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई एवं बदमाश वशिष्ठ उर्फ विक्की मानिकपुरी 22 वर्ष निवासी शांतिनगर को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।