राजनांदगांव

उचित व्यवस्थापन की मांग को लेकर निगम का घेराव प्रभावित कारोबारियों ने दो दिन का दिया अल्टीमेटम
17-Jul-2025 3:25 PM
उचित व्यवस्थापन की मांग को लेकर निगम का घेराव  प्रभावित कारोबारियों ने दो दिन का दिया अल्टीमेटम

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जुलाई। फ्लाई ओवर के नीचे छोटा-मोटा व्यापार करने वाले कारोबारियों ने गुरुवार को कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी के नेतृत्व और कांग्रेस नेता विनय झा की उपस्थिति में उचित व्यवस्थापन की मांग को लेकर नगर निगम का घेराव किया।

प्रभावित कारोबारियों ने निगम के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर  फ्लाई ओवर के नीचे उचित व्यवस्थापन करने की मांग की। प्रभावित कारोबारियों ने निगम के अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कहा कि वह वर्षों से फ्लाई ओवर के नीचे छोटामोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। बीते दिनों बिना सूचना उनके व्यवसाय को बंद करा दिया गया। साथ ही उनकी ठेला-गुमटी आदि को उठाकर नगर निगम द्वारा जब्त कर लिया गया। इससे उनके सामने रोजी-रोटी और रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। रोजगार नहीं होने से उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। प्रभावित कारोबारियों ने मांग करते कहा कि व्यवस्थित रोजगार के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाए। इसे तत्काल दो दिन के भीतर उचित निर्णय करते उनके प्रति उचित न्याय किया जाए।

निगम के सामने होगा प्रदर्शन - निखिल

कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने कहा कि प्रभावित छोटे कारोबारियों की मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार को निगम के सामने कटोरा लेकर भीख मांगने का प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी निगम प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता है तो महापौर निवास का घेराव और स्थानीय विधायक व विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के नांदगांव आगमन पर रास्ता रोककर प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीते दिनों उनके ठेला और गुमटी को जब्त कर लिया गया है। वहीं ठंड काल में  स्वेटर और ऊनी कपड़ों का व्यापार करने वाले बाहरी  व्यापारियों को निगम प्रशासन द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे उचित व्यवस्थापन कर व्यवसाय करने दिया जाता है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन फ्लाई ओवर के नीचे कारोबार करने वालों के प्रति दोहरा नीति अपना रही है। ऐसी दोहरी नीति को लेकर कांग्रेस प्रभावितों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।


अन्य पोस्ट