राजनांदगांव

शहीदों की याद में बिलख पड़े परिजन
12-Jul-2025 4:33 PM
शहीदों की याद में बिलख पड़े परिजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 जुलाई। अविभाजित राजनांदगांव जिले के तत्कालिन एसपी स्व. विनोद चौबे समेत 29 जवानों की शहादत की 16वीं बरसी पर नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों के परिजन बिलख पड़े।

स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्व. चौबे की धर्मपत्नी रंजना चौबे के अलावा सभी शहीद जवानों के परिजनों के आंखों से आंसू छलक पड़े। 12 जुलाई 2009 को कोरकोट्टी और मदनवाड़ा में घात लगाकर नक्सलियों ने फोर्स पर हमला कर दिया था। इस घटना में स्व. चौबे समेत पुलिस विभाग के 29 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

इस घटना के बाद हर साल पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होता है। स्थानीय पुलिस लाइन में आज शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शहीदों को याद करते लोगों की आंखे भर आई। शहीदों के परिजन भी इस लोमहर्षक घटना को याद करते बिलख पड़े।

पुलिस लाइन में शहीदों को नमन करते हुए राजनीतिक, गैर राजनीतिक व प्रशासनिक महकमे ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। स्थानीय पुलिस लाइन में शहीदों की तस्वीर के सामने श्रद्धासुमन के फूल अर्पित किए गए। इस दौरान शहीदों की याद में देशभक्ति गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया।

 

शहीदों को स्मरण करने के दौरान परिजनों की आंखे भर गई। शहीदों के माता-पिता, पत्नी व रिश्तेदारों की आंखें नम हो गई। शहीदों के साथ बिताए वक्त को याद करते वहां उपस्थित परिजनों और लोगों ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि व्यक्त की।

इससे पहले स्व. विनोद चौबे की धर्मपत्नी  रंजना चौबे ने प्यारेलाल स्कूल चौक स्थित शहीद स्व. चौबे की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित की। हर वर्ष श्रीमती चौबे 12 जुलाई को श्रद्धांजलि को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होती है। इधर पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने शहीदों को आला अफसरों के साथ पुष्प अर्पित किए।  श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, छग राज्य पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, राजू खान, आईजी अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू, कोतवाली थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह समेत शहीद जवानों के परिजन शामिल थे।


अन्य पोस्ट