राजनांदगांव
राजनंादगांव 8 जुलाई। पर्यटन प्रमोशन के क्षेत्र में अग्रणी संस्था फेयरफेस्ट मीडिया लिमिटेड कोलकाता द्वारा 10 से 12 जुलाई तक टे्रवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) 2025 का आयोजन कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में किया जा रहा है।
संस्था ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ बंगाल (टेब) कोलकाता द्वारा 9 जुलाई को कनेक्ट बंगाल 4 का आयोजन कोलकाता में किया जा रहा है। इन आयोजनों में भारत के विभिन्न प्रदेशों के टूर आपरेट्र्स, ट्रेवल एजेंट्स, होटल व्यवसायीगण तथा पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संस्थाएं, प्रतिनिधिगण भाग ले रहे हैं। साथ ही प्रदेशों के पर्यटन विभाग, पर्यटन बोर्ड आदि विशेष रूप से इन आयोजनों में भाग ले रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश को प्रदेश खूबियां, यहां संचालित विभिन्न पर्यटन रिसॉट्र्स, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति आदि को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ में पर्यटन की प्रदत्त विभिन्न सुविधाएं, पर्यटन स्थल, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटकों हेतु प्रदत्त किए गए पर्यटन पैकेज आदि से इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले विभिन्न राज्यों के टूर ऑपरेटर एवं ट्रेवल एजेंट्स को अवगत कराने के समक्षों का आयोजन करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा तथा सचिव विवेक आचार्य कोलकाता में इन प्रमोशनल टूर के लिए नामांकित होकर कोलकाता प्रवास पर जा रहे हैं।


