राजनांदगांव
देशी मशरूम की बाजार में आमद हजार से 12 सौ रुपए किलो में बिक्री
30-Jun-2025 4:50 PM
.jpeg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 30 जून। बारिश के मौसम में देशी मशरूम के शौकीन लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। मानसून सक्रिय होते ही मशरूम (फुटू) की स्थानीय बाजार में आमद हो गई है। मोहला-मानपुर इलाके से पहुंचे कुछ फुटकर व्यापारी शहर के चौक-चौराहों और बाजार में फुटू की खरीदी-बिक्री कर रहे हैं। बाजार में हजार से 12 सौ रुपए किलो के दाम पर होने के बावजूद लोगों को इसकी खरीदी से परहेज नहीं है। मोटी रकम की परवाह छोडक़र लोग मशरूम की सब्जी खाने ललायित दिख रहे हैं। (तस्वीर/ ‘छत्तीसगढ़’ / अभिषेक यादव)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे