राजनांदगांव

पशु तस्करी, 4 आरोपी गिरफ्तार
30-Jun-2025 4:13 PM
पशु तस्करी, 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने फरहद चौक में की नाकेबंदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जून।
अवैध रूप से पशु तस्करी के मामले में लालबाग पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से कुल 6 नग भैंसा एवं घटना में प्रयुक्त 2 नग चार पहिया वाहन को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 28 जून को पुलिस को सूचना मिली कि 2 पिकअप वाहन से अवैध रूप से मवेशी भरकर दुर्ग से नागपुर की ओर कत्लखाना ले जा रहे हैं। सूचना पर फरहद चौक पहुंचकर चेकिंग पाईंट लगाकर वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन सफेद रंग का बिना नंबर को जिसे रोककर चेक किया। जिसमें 4 नग भैंस कीमती 6 लाख 15 हजार रुपए और एक अन्य वाहन को चेक किया गया। जिसमें 2 नग भैंस कीमती 7 लाख 73 हजार 100 रुपए भरा हुआ मिला।

आरोपियों को उक्त सभी भैंसों का बिक्रीनामा दस्तावेज, कोई सक्षम अधिकारी से जारी किया दस्तावेज एवं मवेशियों को परिवहन के लिए अनुज्ञा पत्र पेश करने नोटिस दिया गया, जो कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया गया। आरोपियों से जब्त मवेशी एवं वाहनों को गवाहों के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
 आरोपियों का कृत्य धारा पशुक्रूरता अधिनियम का पाए जाने से लालबाग थाना में पृथक-पृथक अप.क्र. 279/25 एवं अप.क्र.298/25 धारा 4, 6, 10 छग कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट